Class 8th | English Lesson-1 I WONDER | Notes & PDFs(BSEB Pattern)

Class-8th-Lesson-1-I-Wonder-BSEB

I Wonder

A.  WARMER

There are many things that we wonder at. Tell your class some such things that you have often wondered at.

ऐसी कई चीजें हैं, जिन पर हम आश्चर्य करते हैं। अपनी कक्षा को कुछ ऐसी बातें बताइए , जिन पर आपने अक्सर सोचा होगा।

Introduction

In this lesson, we’ll discuss on some common things that we have often wondered at. There are so many things those have been created by the almighty God.

आज हम बहुत ही interesting poem पढ़ेंगे, जिसका नाम “I Wonder” हैं । “I Wonder” का यहाँ मतलब होता है “मुझे उत्सुक हूँ जानने को”। आप सोच रहे होंगे कि इस chapter का नाम ऐसा ही क्यू पड़ा? कुछ और भी तो हो सकता था न! बस थोरी देर में आपको पता चल जाएगा कि ऐसा क्यू पड़ा?

आपको इस Lesson-1 में क्या-क्या मिलेगा?
  1. इस lesson में हम poem के प्रत्येक line का हिन्दी जानेंगे और उसको विस्तार से समझने की कोशिश करेंगे । 
  2. इस lesson के अंत में हम आपको इसके Questions-Answers को भी बतायेंगे । साथ ही यह भी बतायेंगे कि अगर परीक्षा में इस Lesson से कोई question आता है, तो आप उसको कैसे लिखेंगे?
  3. आप इस Lesson-1 के Questions-Answers का Pdf भी डाउनलोड कर सकतें हैं।

I Wonder
मुझे उत्सुक हूँ।

baby, boy, view

I Wonder why the grass is green,
And why the wind is never seen?
Who taught the birds to build a nest?
And told the trees to take rest?

मुझे जानना चाहता हूँ कि घास हरे रंग की क्यों होती हैं?
और हवा को कभी क्यों नहीं देखा जाता है?
पक्षियों को घोंसला बनाना किसने सिखाया?
और किसने पेड़ों से कहा कि आराम करो?

यह कविता बहुत ही interesting हैं ।

हर बच्चा इस बात को सोचता है, उत्सुक रहता है जानने को, आपने भी कभी कुछ चीजों पर गौर किया होगा, सोचा होगा कि ये अमुख चीज कैसे होती है, क्यू होती हैं?, ये भी तो हो सकती थी!, ये क्यू नहीं हुई और भी बहुत कुछ है जिसे हम सभी बच्चे अक्सर सोचते रहते हैं । 

इस कविता में भी एक लड़का है, जो आपकी तरह कुछ ऐसे ही चीजों पर सोच कर आश्चर्य होता हैं और उसका जबाब जानने के लिए उत्सुक रहता हैं। वह अपने आस-पास देखता है तो पाता है कि उसके अगल-बगल सभी घास हरे रंग की ही है ।

वह सोचता है कि घास हरे रंग की ही क्यों होती हैं? कोई और रंग की भी हो सकती थी न और हम हवा को क्यू नहीं देख सकते है जबकि हम अपने अगल-बगल की सारी वस्तुएँ को बहुत ही आसानी से देख सकतें हैं । 

पक्षियाँ तो पढ़ी लिखी भी नहीं होती हैं, फिर भी उन्हें अपने रहने के लिए घोंसला बनाना कौन सिखाता हैं? और कौन कहता है सारे पेड़-पौधों को हमेशा एक जगह पर आराम करने को ?

japanese cherry trees, flowers, spring

O, when the moon is not quite round,
Where can the missing bit be found?
Who lights the stars, when they blow out,
And makes the lightning flash about?
Who paints the rainbow in the sky?
And hang the fluffy clouds so high?

ओ, जब चंद्रमा पूरा गोल नहीं होता है,
तो उसका लापता(आधा भाग) कहाँ पाया जा सकता है?
तारों को प्रकाश देके कौन जलाता है?, जब वे बुझ जाते हैं,
और अचानक आसमान में बिजली को कौन चमकता हैं?
आसमान में इंद्रधनुष को कौन रंगता(पेंट करता) है?
और पानी से भरें बादलों को उतनी ऊँचाई पर कौन लटकाता हैं?

वह बच्चा जब रात में आसमान में देखता है तो उसे चाँद कभी पूरा गोल दिखाई देता है तो कभी आधा दिखाई देता है । वह बच्चा सोचता है कि जब चंद्रमा पूरा गोल नहीं होता है, तो उसका जो गायब भाग होता है, वो कहा चला जाता हैं मतलब कि वह जानना चाहता है कि उसका लापता भाग कहाँ गायब हो जाता हैं?

आप भी सोचते होंगे कि जब दिन में तारों का प्रकाश खत्म हो जाता हैं, तो फिर रात में उसे कौन प्रकाश देता है और जलाता हैं?

जब जोरों की बारिश होती है तो अचानक आसमान से बिजली को मोबाईल के फ्लैश की तरह कौन चमकाता हैं? और उसके बाद आसमान में जाके इंद्रधनुष को कौन 7-रंगों में paint कर देता हैं मतलब की उसे रंग देता हैं ।

वह ये भी सोचकर आश्चर्य होता है कि उतने बड़े पानी से भरें हुए हल्के-फुल्के बादल को उतनी ऊँचाई पर ले जाकर कौन लटका देता हैं?

stork, wading bird, animal

Why is it now, do you suppose,
That Dad won't tell me if he knows?

अब ऐसा क्यों होता है, क्या आपको लगता है,
वह पिताजी मुझे नहीं बताएंगे, अगर वह जानते हैं?

ANONYMOUS

अंत तक उसका जवाब उसको नहीं मिल पाता है और वह सोचता है कि आखिर ऐसा क्यू होता है? वह आपसे भी पूछता है की क्या आपको भी मेरी तरह लगता है जैसा मुझे लगता है ? क्या आप भी मेरी तरह आश्चर्य होते है इन सभी चीजों को देख कर । 

वह जानता है कि उसके पिताजी उसको नहीं बतायेंगे अगर वह इसका जबाब जानते भी होंगे फिर भी?

और अंत तक वह बच्चा जबाब को जानने के लिए उत्सुक रहता हैं ।

यहाँ कवि का नाम नहीं दिया हुआ है- ANONYMOUS

“Anonymous” का मतलब होता है कि यहाँ पर कवि अपना नाम गुप्त रखना चाहता है, वह अपना नाम नहीं बताना चाहता है, इसीलिए यहाँ ‘Anonymous’ शब्द का प्रयोग हुआ हैं ।

baby, boy, view

Glossary & Notes

B. LET'S COMPREHEND

B.1. THINK AND TELL

Favicon
B.1.1. Answer these questions orally:
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.
B.1.2. Based on your reading of the poem say whether the following statements are 'true' or 'false':
a. The shape of moon is fixed. [false]
b. The birds make their own nests. [true]
c. The rainbow is not always colourful. [false]
d. The stars do not give light.[false]

B.2. THINK AND WRITE

B.2.1. Think of things and ideas that you associate with rain. Then, fill in the blank bubbles with suitable words:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!